ChatGPT व AI tools बन रहे रोजगार का जरिया, जानें आपको कैसे मिलेगी इससे नौकरी!

AI Tools
AI Tools

ChatGPT और अन्य AI Tools की मदत से आप घर बैठे लाखों पैसे कमा सकते है , ऐसे AI Tools जिसकी मदद से आप बड़ी कंपनियों में भी लाखों के पैकेज पर नौकरी हासिल कर रहे हैं और मेहनत भी बहुत कम है ,बस आपको करने होंगे ये कुछ काम और फिर बड़े आसानी से आप कमा सकते है पैसे , आइये जानते है इस विषय बारे में 

2022-23 में हुए कई तकनीकि बदलावों के चलते प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में बहुत कम्प्टीशन बढ़ गया है। आज के समय में जब चैट जीपीटी और AI टूल्स है उनकी मदद से हर एक आदमी कई लोगों के बराबर काम करने में सक्षम और योग्य हो गया है।

ऐसे में खुद को नये जमाने की स्किल से जोड़ना बहुत जरूरी हो गया है। अगर आप भी ग्रेजुएट हैं और एक अच्छे पैकेज वाली जॉब की तलाश में है तो आपको आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) जरुर सीख लेनी चाहिए।

AI Tools न सिर्फ आपको आज के समय में जॉब मार्केट में सबसे आगे खड़ा कर देंगे बल्कि सैलरी पैकेज भी आपको दमदार मिलेगा। आजकल ऑनलाइन में ऐसे तरीके है की उनकी मदत से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है साथ ही बहुत कुछ सिखने को भी मिलता है |

AI इतना अपडेटेड हो गया है की बस बोलकर या इशारो से भी कोई काम किया जा सकता है | आज के समय में यदि आप थोडा सा भी दिमाग लगा सकते है तो अच्छा खासा पैसे कमा सकते है और ऐसी AI Tools है जिसमे आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी | 

ChatGPT से पैसे कैसे कमायें 

जैसा कि हम सब लोग जानते हैं कि आज के समय में टेक्नोलॉजी बहुत ही ज्यादा एडवांस होती जा रही है| इसी के आधार पर काफी नई नई चीजों की भी आविष्कार होते जा रहे हैं, इसी प्रकार से एक नया टूल जिसका नाम है, Chat GP, जब से ChatGPT का नाम हमने सुना है और थोड़ी बहुत चैट जीपीटी के बारे में हमें पता चला है तो इससे हमारे मन में , इसके बारे में  और नई बातें जानने की बहुत उत्सुकता पैदा हो गई है|

Chat GPT एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बॉट है, जिसका फुल फॉर्म चैट जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफार्मर (Chat Generative Pre-Trained Transformer) है जो कि गूगल की तरह ही एक सर्च इंजन भी है। चैट जीपीटी पूरी तरह से AI सिस्टम पर ही काम करता है।

आपके द्वारा पूछे गए किसी भी प्रश्नों को यह तुरंत टाइप करके कुछ ही मिनटों के अन्दर उसका जवाब आपके सामने प्रस्तुत कर देगा। इसके लिए आपको किसी भी दूसरे वेबसाइट या ब्लॉग का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर को बार-बार रीजेनरेट कर के देगा जब तक आपको  संतोषजनक उत्तर नहीं मिल जाता हैं।

यह भी जाने:

Dry fruit Business idea: आज ही शुरू करें यह बिजनेस, प्रतिमाह कमाए 40,000

कैसे मिलगी आपको नौकरी 

इन सभी AI Tools की मदत से आप ऐसे काम कर सकते है जिन्हें सिखने में समय लगता है और बहुत कठिन है | ChatGPT जैसे AI Tools की मदत से आप आर्टिकल ,YouTube की स्क्रिप्ट , होमवर्क solve , content लिख सकते है , जिसके लिए बहुत सी कंपनी आपको अच्छा खासा पैसा देंगी |

कुछ AI Tools है जैसे की Invideo जिसकी मदत से आप YouTube के लिए विडियो बनाकर पैसे कमा सकते है |आप CHATGPT और कंटेंट राइटिंग को कंबाइन कर के बड़ी आसानी से  राइटिंग वर्क से पैसे कमा सकते हैं , जैसा कि आप लोग जानते ही हैं की एक आर्टिकल लिखने में काफी ज्यादा ही समय लग जाता है।

आप CHATGPT में कोई भी कीवर्ड डालेंगे तो  CHATGPT आपको उस topic पर एक पूरा ब्लॉग लिख कर दे देगा, तो  CHATGPT से आप उस ब्लॉग को लिख कर डेली अपनी वेबसाइट पर अपलोड करना हैं और धीरे-धीरे आप अपनी वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं।

जानें टॉप AI Tools के बारे में जिससे पैसे कमा सकते है |

Best AI Tools
Best AI Tools

1. Tugan.ai:

से आप मार्केटिंग कंटेंट बना सकते है और ई मेल मार्केटिंग कैंपेन, ट्वीट्स, थ्रेड्स कंटेंट जनरेट जैसे काम कर सकते है।

2. Flowpoint.ai:

से आप एआई मार्केटिंग कर सकते है और  एनालिटिक्स कंनवर्जन्स बढ़ाएं, आरओआई बढ़ाएं, वेबसाइट को बढ़ाने के प्रक्टिकल टिप्स जैसे काम कर सकते है।

3. Jasper.ai:

से आप कंटेंट एंड कॉपी राइटिंग कर सकते है और ब्लॉग पोस्ट लिखें, कला, फोटो, मार्केटिंग कॉपी, सेल्स ई मेल एसईओ कंटेंट, वेब कंटेंट, फोटो कैप्शन, वीडियो स्क्रिप्ट आदि जैसे काम कर सकते है।

4. AdCreative.ai:

से आप क्रिएटिव्स एंड कॉपीराइटिंग कर सकते है और आप एआई टैक्स्ट जनरेटर जैसे काम कर सकते है।

4. Cosmos.ai:

से आप कंटेंट लिख सकते है और कंटेंट जनरेटर, ब्लॉग पोस्ट, सोशल मीडिया कैप्शन्स, फोटो, स्पीच, कोडिंग असिस्टेंट जैसे काम कर सकते है। 

5. Invideo

से आप वीडियो एडिटर कर सकते है और 6000 से ज्यादा टेम्प्लेट्स, वीडियो एडिटर जैसे काम कर सकते है।

6.  Genie.ai

से आप SEO & copywriting कर सकते है और ब्लॉग पोस्ट से लेकर सेल्स कॉपी तक तैयार कर सकते है। एसईओ कीवर्ड एनालिसिस जैसे काम कर सकते है। 

7. Sincode.ai

से आप SEO & copywriting और लिखे हुए कंटेंट का एसईओ बेहतर करने जैसे काम कर सकते है।

8. Nando.ai

से आप  content and copywriting  कर सकते है और ऑनलाइन बिजनेस के लिए बेहतरीन कॉपी तैयार करना, और प्रोडक्ट डिस्क्रप्शन से लेकर, वीडियो स्क्रिप्ट्स, एड कॉसेप्ट्स, कॉपी, ब्लॉग पोस्ट, सोशल मीडिया कंटेंट कुछ भी लिखना जैसे काम कर सकते है। 

9. Repurpose.ai

से आप social media distribution कर सकते है और यूट्यूब, टिकटॉक, इंस्टाग्राम, फेसबुक, जूम, गूगल ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स और ऑडियो पॉडकॉस्ट किसी भी चैनल पर पोस्ट करना और शेड्यूल करना जैसे काम कर सकते है।

AI Tools के बारे में पूरी डिटेल

Conclusion :-

इस आर्टिकल में हमने ChatGPT और अन्य AI Tools के बारे में पूरी डिटेल से बताया है की आप कैसे इन AI Tools की मदत से पैसे कमा सकते है और ये सब काम आप घर बैठे कर सकते है |

बस आपको थोडा दिमाग लगाना है की कैसे ये सब काम करता है , आप कुछ क्या अलग कर सकते है यह आपके ऊपर है | तो देर मत कीजिये ये शानदार मौका आपको खुद मिल रहा जो घर बैठे पैसा कमाने का ऐसे मौका दे रहा है |

यह भी पढ़े:

Tesla Smartphone: Apple की नींदें उड़ाने Tesla ला रहा है जबरदस्त smartphone, जानिए क्या होंगे फीचर्स

Leave a Comment